ब्रेकिंग न्यूज़

अमेजन पर कोटा में केस दर्ज, भगवान की अपमानजनक तस्वीर ऑनलाइन बेचने पर भड़के हिंदू संगठन

अमेजन पर कोटा में केस दर्ज, भगवान की अपमानजनक तस्वीर ऑनलाइन बेचने पर भड़के हिंदू संगठन

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अमेजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। अमेजन को तुरंत ब्लॉक किया जाए। उन्होंने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के खिलाफ कोटा के हिंदू संगठनों में गुस्सा भड़क उठा है। लोगों ने अमेजन पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। गुस्साए लोगों ने अमेजन के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज करवाया है।

बजरंग दल सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि अमेजन पर भगवान श्रीकृष्ण, राधा की आपत्तिजनक तस्वीरें बिक रही है। शिकायत में सोशल साइट के ऑनलाइन लिंक भी पुलिस को दिए गए हैं। बजरंग दल कोटा ने पुलिस को चेतावनी भी दी है कि अगर पुलिस ने अमेजन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो धरने और प्रदर्शन किए जाएंगे।

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से जानबूझकर किया गया है। अमेजन साइट को तुरंत भारत से ब्लॉक किया जाए। देवी-देवताओं का अपमान हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!