माफिया राकेश यादव के चचेरे भाई अशोक के पांच वाहन जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई
माफिया राकेश यादव के चचेरे भाई अशोक के पांच वाहन जब्त, पुलिस ने की कार्रवाई

पिपराइच थानेदार की रिपोर्ट पर 22 जून 2021 को तत्कालीन जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी माफिया राकेश यादव, उसके चचेरे भाई अशोक यादव व दिनेश यादव के कुल 11 वाहन कुर्क करने के आदेश दिए थे।
माफिया राकेश यादव के चचेरे भाई अशोक यादव के पांच वाहनों को शुक्रवार को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने 65 लाख रुपये कीमत के सभी वाहनों को गुलरिहा थाने में खड़ा कराया है। माफिया राकेश यादव व उसके गिरोह के लोगों के खिलाफ गुलरिहा थाने में गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया गया था। इसकी विवेचना कर रहे पिपराइच थानेदार ने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी। जिलाधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, पिपराइच थानेदार की रिपोर्ट पर 22 जून 2021 को तत्कालीन जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी माफिया राकेश यादव, उसके चचेरे भाई अशोक यादव व दिनेश यादव के कुल 11 वाहन कुर्क करने के आदेश दिए थे। वाहनों को जब्त करने के लिए तहसीलदार सदर को निर्देश दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
19 अगस्त 2021 को तत्कालीन जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने तहसीलदार सदर को कारण बताओ नोटिस किया था, जिसके बाद 26 दिसंबर 2021 को एक ऑटो व राकेश यादव के मकान को जब्त किया गया। माफिया व उसके साथियों की 10 गाड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
बृहस्पतिवार को एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, नायब तहसीलदार विकास कुमार, सीओ चौरीचौरा प्रशाली गंगवार ने झुंगिया बाजार निवासी व माफिया के चचेरे भाई अशोक यादव की एक जेसीबी, एक लग्जरी कार, एक डंपर व दो बाइक को जब्त कर लिया। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों की कुल कीमत 65 लाख रुपये है।
गुलरिहा इलाके के जैनपुर गांव में 15 दिन पहले मिट्टी लदे डंपर से कुचलकर पुजारी की मौत हो गई थी। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मिट्टी से लदे पांच डंपर को रोककर तोड़फोड़ करने के साथ ही चालकों को बंधक बना लिया था। इस मामले में गुलरिहा थाना पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपित अशोक यादव की तहरीर पर छह नामजद व 50 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध मारपीट, बंधक बनाने व तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज किया था।