ब्रेकिंग न्यूज़

दो नर्सिग होम पर लगाई सील, मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, सामने आई ये वजह

दो नर्सिग होम पर लगाई सील, मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, सामने आई ये वजह

मुजफ्फरनगर में दो नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

मुजफ्फरनगर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार के निर्देश पर कस्बे में संचालित दो नर्सिंग होम को सील कर दिया। क्षेत्र में संचालित अन्य निजी हास्पिटलों की भी जांच की जा रही है।

सीएमओ को कस्बे में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे नर्सिंग होम के मामले में पिछले कई दिनों से शिकायत की जा रही थी। सीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की। बुधवार को इसी कड़ी में सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने भारत धर्म कांटे के आसपास नर्सिंग होम पर छापा मारा था। वहां पर प्रसव कराए के लिए आयी महिलाएं भर्ती पाई गई थी। लेकिन विभाग ने उन्हें कागजात दिखाने के लिए समय दिया था।

गुरुवार सुबह तक नर्सिंग होम संचालकों द्वारा किसी तरह के कागजात नहीं दिखा पाने के कारण विभाग हरकत में आया। टीम ने मौके पर दोनों नर्सिंग होम पर जाकर कागजात तलब किए। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों नर्सिंग होम को सील कर दिया।

सीएचसी प्रभारी ने बताया दोनों नर्सिंग होम के संचालकों ने विशेषज्ञ डाक्टरों की कोई डिग्री नहीं दिखाई। सीएमओ ऑफिस से भी नर्सिंग होम संचालन की अनुमति नहीं मिली। इसी को आधार मानते हुए दोनों को सील किया गया है। थाने में भी इस संबंध में सूचना की गई है। केंद्र प्रभारी ने बताया क्षेत्र में संचालित अन्य नर्सिंग होम संचालकों के भी वैद्य कागजातों की जांच कराने का अभियान चलाया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!