राष्ट्रमंडल खेलों के खिलाड़ियों को 25.80 करोड़ के नकद पुरस्कार, पदक विजेता, प्रतिभागी सब किए सम्मानित
राष्ट्रमंडल खेलों के खिलाड़ियों को 25.80 करोड़ के नकद पुरस्कार, पदक विजेता, प्रतिभागी सब किए सम्मानित

मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह खत्म होने से पहले ही खिलाड़ियों के बैंक खातों में राशि पहुंच जाएगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खेल संसाधन उपलब्ध कराने व सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार शाम बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के पदकवीरों और प्रतिभाग करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को नकद पुुरस्कार के साथ ही जॉब ऑफर लेटर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित भव्य समारोह में 20 पदक विजेताओं सहित 42 खिलाड़ियों को 25.80 करोड़ के नकद पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की खिलाड़ियों सहित अन्य स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले 29 खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं, जिनमें से 9 गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1.50 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपये, कांस्य पदक विजेता को 50 लाख और चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपये का बतौर पुरस्कार दिए। इनके अलावा प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 7.5-7.5 लाख रुपये दिए हैं। सम्मान राशि खिलाड़ियों के खातों में डाल दी गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह खत्म होने से पहले ही खिलाड़ियों के बैंक खातों में राशि पहुंच जाएगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खेल संसाधन उपलब्ध कराने व सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा को देश की खेल राजधानी के तौर पर विकसित करने के लिए राज्य में खेलों के संसाधन को बढ़ाने को गेम वाइज प्रदेश की मैपिंग कराने की घोषणा की।
राज्य के हर जिले में एक विशेष खेल के अनुरूप मैपिंग करते हुए खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। ताकि खिलाड़ियों का अभ्यास सही ढंग से हो और वे पदक जीत सकें। समारोह में श्रीनगर के लाल चौक से दिल्ली पहुंची ग्रेट इंडिया रन का नेतृत्व करने वाले राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रन की मशाल भेंट की।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमने फैसला किया है कि चौथे नंबर पर आने वाले खिलाड़ियों को प्रतिभागियों को मिलने वाली इनाम राशि से डबल राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में ध्यान चंद अवॉर्डी को 20 हजार रुपय प्रतिमाह और भीम अवॉर्डी को 5 हजार प्रति माह मिल रहे हैं।
इस मौके पर खेल मंत्री संदीप सिंह, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, नयनपाल रावत व सोमबीर सांगवान प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थेे।