भारत तिब्बत सहयोग मंच-विजय वर्मा ने घर घर जाकर लगाए झंडे
भारत तिब्बत सहयोग मंच-विजय वर्मा ने घर घर जाकर लगाए झंडे

आज दिनांक 14 8 2022 को को भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष विजय वर्मा,महामंत्री विष्णु स्वरूप अंकित उप्पल ने अशोक कंसल भूतपूर्व विधायक, रेणुका शर्मा प्रांतीय मंत्री, संदीप दास प्रांतीय सदस्य के सानिध्य में गांधी कॉलोनी पुल के नीचे,पचेंडा रोड पर घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत लोगों के घरों पर जाकर झंडे लगाए और देखते ही देखते पूरा माहौल राष्ट्रमय हो गया।
आजादी के 75 वर्ष पूरा होने की खुशी में भारत तिब्बत सहयोग मंच जो कि पूरे हिंदुस्तान में फैला हुआ है ने, माननीय इंद्रेश जी वरिष्ठ संघ प्रचारक, पंकज गोयल जी राष्ट्रीय महामंत्री, संदीप चौधरी प्रांतीय अध्यक्ष, कपिल त्यागी प्रांतीय महामंत्री के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक जिलों में पौधारोपण, तिरंगा वितरण कर एवं अनेकों विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर इस महोत्सव को खुशी से मनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया है और आगे भी देश की तरक्की के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच जो कुछ भी आवश्यकता होगी देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस कार्यक्रम में श्याम सिंह सैनी, सुनील तायल, दिनेश पुंडीर, नितिन ,योगेंद्र दत्त शर्मा आदि लोग का विशेष सहयोग रहा।
भारत तिब्बत सहयोग मंच