ब्रेकिंग न्यूज़

साइबर क्राइम टीम थाना कोतवाली नगर द्वारा शिकायत कर्ता के 4,000/- रुपये की धनराशि कराई गई वापस

साइबर क्राइम टीम थाना कोतवाली नगर द्वारा शिकायत कर्ता के 4,000/- रुपये की धनराशि कराई गई वापस

12.08.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली नगर पर गठित साइबर क्राइम टीम द्वारा निम्न गुडवर्क किया गया है

1- दिनांक 13.07.22 को थाना हाजा पर उपस्थित साइबर क्राइम सेल टीम को साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायत .number-23107220048751 जिसमें आवेदक Shahzad R/O DAKSHINI KHALAPAR ps. Kotwali Nagar Muzaffarnagar 9027404503 के साथ 4000/- रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया था जिसमें आज साइबर क्राइम टीम थाना kotwali nagar द्वारा शिकायत कर्ता के 4,000/- रुपये की धनराशि वापिस कराई गई है।।

प्रभारी निरीक्षक
थाना kotwali nagar (साइबर क्राइम टीम)
जनपद मुज़फ्फरनगर

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!