उत्तर प्रदेश

पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, 10 आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, 10 आरोपियों को भेजा जेल

मेरठ में टैंकरों से पेट्रोल, डीजल और थिनर चोरी करने के मामले में तीसरे दिन परतापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 21 लोगों को नामजद करते हुए पकड़े गए 10 लोगों को जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, टैंकरों से तेल चोरी करने के मामले में पूर्ति विभाग की तहरीर पर पुलिस ने 21 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम ने ढाई करोड़ रुपये कीमत का तेल बरामद किया था। सोमवार को सीओ ब्रह्मपुरी एएसपी विवेक यादव को सूचना मिली थी कि परतापुर पूठा में स्थित तेल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी किया जा रहा है। टीम ने नौ जगहों पर दबिश देकर कई लोगों को पकड़ा था।

एएसपी ने बताया कि आदेश, लोकेश, अनिल, जानी, जाहिद, विजय, रोहित, सतेंद्र, मनीष, राकेश निवासी पूठा के साथ ही वीकेश चालक, रंजीत, मनोज निवासी सरवट थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, राम अवतार निवासी नौझील थाना मांट मथुरा, शौकीन निवासी खड़ौली कंकरखेड़ा, नरेश, मुक्की निवासी किनौनी रोहटा, राहुल, बेदू निवासी सलारपुर किठौर, मंगलू और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इनमें से लोकेश, अनिल, जानी, जाहिद, मनोज, रामअवतार, शौकीन,रोहित, सतेंद्र और बेदू को जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इनमें अनिल उर्फ अंधा बड़ा माफिया है। इसके साथ ही अन्य लोग भी काफी समय से तेल चोरी से जुड़े हुए हैं। सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!