अपराध

थाने पहुंचा युवक बोला- पत्नी को मार डाला, घर में मिली खून से लतपथ लाश, पति को अवैध संबंध का था शक

थाने पहुंचा युवक बोला- पत्नी को मार डाला, घर में मिली खून से लतपथ लाश, पति को अवैध संबंध का था शक

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है। इसी शक में उसने अपनी पत्नी की खुरपी से वारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस से कहा, मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार हत्या का मामला शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा रेडा फला गांव का है। यहां रहने वाला जितेंद्र बरंडा अपनी पत्नी अनिता बरंडा के चरित्र पर शक करता था। उसे लगता था कि अनीता का किसी और के साथ अवैध संबंध है। बुधवार रात अनिता कहीं गई थी, एक-दो घंटे बाद वह वापस लौटी तो जितेंद्र उससे पूछताछ करने लगा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, पति-पत्नी का झगड़ा इतन बढ़ा कि दोनों बच्चे भी जाग गए। इसी बीच जितेंद्र ने खुरपी से अनिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

माता-पिता में विवाद और खून से लतपथ मां को देखकर घर में मौजूद दोनों बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। बच्चों के रोने और लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अनीता का खून से सना हुआ शव पड़ा हुआ देखा। बच्चों ने पड़ोसियों से कहा कि मम्मी-पापा में लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद पापा ने मम्मी को खुरपी मार दी और खुद कहीं चले गए हैं।

इधर, पत्नी की हत्या करने के बाद जितेंद्र कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मैंने पत्नी को मार डाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और फिर मौके पर पहुंची। जहां अनीता का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा और अनीता के परिजनों को इसकी सूचना दी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!