मुजफ्फरनगर

टिकैत ने फरमानी नाज को सराहा, बोले- कलाकार को धर्म या व्यक्ति विशेष से जोड़कर नहीं देखना चाहिए

टिकैत ने फरमानी नाज को सराहा, बोले- कलाकार को धर्म या व्यक्ति विशेष से जोड़कर नहीं देखना चाहिए

राकेश टिकैत ने फरमानी नाज की कला की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कलाकार की कला को धर्म या व्यक्ति विशेष से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।

मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली में रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव लौहड्डा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज को सराहा। टिकैत ने कहा कि कलाकार की कला को धर्म या व्यक्ति विशेष से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, बल्कि उसकी कला की सराहना करनी चाहिए। यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज कलाकार है, उसने अपने गांव का नाम रोशन किया है।

राकेश टिकैत ने कहा कि कलाकारों ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया है। फरमानी नाज की आवाज भी बहुत दूर तक जाएगी। उन्होंने फरमानी नाज को यूनियन की ओर से कुछ नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाई फरमान, बहन इरफाना, आसिफा, आरिफ, उनकी मां फातिमा आदि से भी मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि गांव के लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें। वह भी शिक्षा पाकर अपने परिवार समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। बच्चों को संस्कारित शिक्षा दिए जाने का भी आह्वान किया। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम, राहुल अहलावत, अशोक घटायन्, गौरव पंडित, प्रवेंद्र ढाका, खड़क सिंह, सचिन, सुमित, प्रभात सैनी, प्रमोद सिरोही, सुधीर राठी, राजकुमार प्रधान, नितिन चैधरी, जुल्फकार आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!