बनारस में ‘श्रीकांत त्यागी’ जैसा मामला: भाजपा नेता पर सोसाइटी में ऑफिस खोलने का आरोप, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
बनारस में 'श्रीकांत त्यागी' जैसा मामला: भाजपा नेता पर सोसाइटी में ऑफिस खोलने का आरोप, महिलाओं ने किया प्रदर्शन


वाराणसी के सिकरौल स्थित वरुणा एंक्लेव सोसाइटी की महिलाओं ने भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह पर जबरन कार्यालय खोलने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
वाराणसी के सिकरौल स्थित वरुणा एंक्लेव सोसाइटी में भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह पर जबरन कार्यालय खोलने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं ने भाजपा नेता की तुलना श्रीकांत त्यागी से की और आरोप लगाया कि भाजपा नेता के समर्थकों ने गालीगलौज और सोसाइटी के एक युवक की पिटाई की है।
सोसाइटी की महिलाओं के अनुसार जहां कार्यालय खोला गया, वहां पहले कॉलोनी का गेट था। सड़क चौड़ीकरण में कॉलोनी की बाउंड्री पीछे करनी पड़ी। सोसाइटी की रहने वाली आराधना सिंह का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री के करीबी भाजपा नेता ने कहा था कि खाली पड़ी जमीन पर शौचालय बनवाएंगे लेकिन बाद में अपना कार्यालय खोल दिया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि मनगढ़ंत आरोप लगाकर छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि उक्त जमीन पर 25 साल से काबिज हैं, उसका कुछ हिस्सा सड़क चौड़ीकरण में चला गया। इससे संबंधित अभिलेख को जिलाधिकारी और वीडीए वीसी को सौंपा गया है।
यदि आरोपों में सत्यता हुई तो मै राजनीति से संन्यास ले लूंगा। भाजपा नेता ने बताया कि वह साई वरुणा एंक्लेव आवासीय समिति के पदाधिकारी हैं।
