ब्रेकिंग न्यूज़

महेश शर्मा ने सोसायटी की महिलाओं से की बात, कहा- 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाएगा श्रीकांत त्यागी

महेश शर्मा ने सोसायटी की महिलाओं से की बात, कहा- 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाएगा श्रीकांत त्यागी

उत्तर प्रदेश में गौतबुद्धनगर जिले में पुलिस ने एक महिला के साथ अभद्रता करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। त्यागी के खिलाफ कल जहां वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया गया था, वहीं अब वह फरार बताया जा रहा है। बीजेपी की स्थानीय इकाई ने उसे अपना सदस्य होने से इनकार किया है। इसके साथ ही नोएडा से बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी पहुंचे। सोसायटी के कॉमन एरिया में बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी रही।

पीड़ित महिला से महेश शर्मा से बात करते हुए बताया कि मैं माली से बात कर रही थी और वो गाली देने लगे। इसके साथ ही महिला ने बीजेपी के सांसद से कहा कि उसे जेल जाना चाहिए। जो भी अतिक्रमण है उसे तुड़वाया जाना चाहिए। सोसायिटी की सचिव यहां रहने लायक नहीं है। महिला ने कहा कि उनके चचेरे भाई अथॉरिटी में हैं, शायद इसलिए कार्रवाई नहीं हुई। अतिक्रमण के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई थी।

सभी की बातें सुनने के बाद सांसद महेश शर्मा ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाछथ ने भी घटना को लेकर संज्ञान लिया है। इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि मैंने भी पुलसकर्मियों से कहा है कि उसे 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!