ब्रेकिंग न्यूज़

पुजारी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। उधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।

पुजारी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। उधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।

बिजनौर में शेरकोट हाईवे-74 स्थित मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराज (62) की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।

एसपी पूर्वी का कहना है कि महात्मा पिछले काफी समय से मंदिर में रहते थे। शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने डंडों से हमला कर पुजारी को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि मंदिर में कौन आता था, कब कितनी देर तक रहता था इन सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि डंडे से सिर पर वार कर पुजारी की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की है। टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!