ब्रेकिंग न्यूज़
धनखड़ बनाम अल्वा: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग, PM मोदी ने किया मतदान
धनखड़ बनाम अल्वा: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग, PM मोदी ने किया मतदान

नयी दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया है। इसमें मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि मतों की गिनती आज ही की जाएगी। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यक्रम 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। ऐसे में 11 अगस्त को अगले उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।