Kanpur : व्यापारी को पाकिस्तान भेजने की धमकी देने वाले दारोगा पर अब होगी कार्रवाई, सीओ सदर कर रहे जांच
Kanpur : व्यापारी को पाकिस्तान भेजने की धमकी देने वाले दारोगा पर अब होगी कार्रवाई, सीओ सदर कर रहे जांच

Kanpur कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी पुलिस चौकी में एक व्यापारी को बुलाने के बाद नहीं आने पर दारोगा ने फोन पर ही व्यापारी को पाकिस्तान भेजने की धमकी दी थी। जिसका आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बुलाने पर व्यापारी के ना आने पर चकरपुर मंडी पुलिस चौकी प्रभारी ने उसे पाकिस्तान भेजने की धमकी दे डाली। बुधवार को धमकाने के वायरल हुए आडियो को संज्ञान लेकर एएसपी आउटर ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सचेंडी के चकरपुर मंडी में मिर्च की गाड़ी लेकर पहुंचे आसिफ का दूसरे व्यापारी से लेनदेन का विवाद हो गया। व्यापारी द्वारा आसिफ के खिलाफ शिकायत किए जाने पर मंडी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र नारायण ने आसिफ को चौकी बुलवाया, लेकिन वह नहीं पहुंचा।
उसके बाद उन्होंने आसिफ को बुलाने के लिए अंडर ट्रेनिंग दारोगा समेत दो सिपाहियों को भेज दिया था। आसिफ ने आढ़त पर मिर्च उतरने का हवाला देकर बाद में आने की बात कही थी। आरोप है कि उससे नाराज चौकी प्रभारी ने आसिफ को फोन करके उसका नाम पूछते हुए उसे पाकिस्तान भेज देने की धमकी दी थी।
बातचीत का आडियो वायरल होने पर एएसपी आउटर आदित्य कुमार शुक्ला ने मामले की जांच सीओ सदर संग्राम सिंह को सौंपी थी। एएसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी।