टायर से तेल निकालने वाली फैक्ट्री ग्रामीणों के लिए बनी जी का जंजाल
टायर से तेल निकालने वाली फैक्ट्री ग्रामीणों के लिए बनी जी का जंजाल

मुजफ्फरनगर- रोहाना टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन में मलीरा गांव के लोगों ने क्षेत्र की बड़ी समस्या को उठाते हुए बताया कि मलीरा गांव के बाहर 1 टायर से तेल निकालने की फैक्ट्री चल रही है, जिसके प्रदूषण से क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है, गांव में ज्यादातर लोगों को कैंसर दमें जैसी भयंकर बीमारी हो गई है। लोगों का सांस लेना भी दूभर हो चुका है, ऐसे मैं यह फैक्ट्री यहां के लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी इस मामले में जल्द ही कार्यवाही की बात कर रहे हैं। मलीरा गांव के साधु, आशीष, निखिल त्यागी ने बताया कि इस फैक्ट्री से मलिरा गांव के लोगों में भयंकर बीमारियों ने घर कर लिया है, कैंसर दमें जैसी बीमारी गांव में ज्यादातर लोगों को आ गई है, जल्द ही इस समस्या का निदान होना चाहिए नहीं तो हम लोग आंदोलन पर उतारू होंगे।।