जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड खतौली व जानसठ के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का किया निरीक्षण
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड खतौली व जानसठ के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का किया निरीक्षण

विकास खंड खतौली व जानसठ के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया, निरीक्षण के दौरान निम्न स्थिति पाई गई–
(1) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुबारिकपुर तिगाई खतौली का निरीक्षण अपरान्ह 12:40 पर किया गया, श्रीमती अमरीन जिलानी पूर्णकालिक शिक्षिका दिनांक 24 जून 2022 से मातृत्व अवकाश पर हैं, श्रीमती सर्वेश रानी वार्डन राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आहूत बैठक में प्रतिभाग हेतु लखनऊ गई है, अन्य समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय में नामांकित 100 छात्राओं के सापेक्ष 29 छात्राएं उपस्थित मिली, बताया गया कि छात्रावास की अधिकांश बालिकाएं कावड़ मेला 2022 के दौरान अपने अभिभावकों के साथ घर पर गई हुई हैं जिन्हें वापस बुलाने हेतु निरंतर उनके अभिभावकों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान छात्राएं मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन ग्रहण करती पाई गई ।छात्रावास की बालिकाओं से दूध, फल के नियमित वितरण एवं गुणवत्ता की पुष्टि की गई विद्यालय स्टाफ से विद्यालय संबंधी समस्याओं/ सुझावों की जानकारी प्राप्त की गई जिनको यथाशीघ्र पूर्ण करा दिया जाएगा विद्यालय का शैक्षिक स्तर एवं भौतिक वातावरण संतोषजनक है छात्रावास के कक्षा – कक्षों की दीवारों पर शिक्षण – चित्रण किया गया है, समस्त शिक्षिकाओं द्वारा पठन-पाठन कार्य एवं विद्यालय संबंधी अन्य गतिविधियों में रुचि ली जा रही है शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है सभी पूर्णकालिक शिक्षिकाएं तथा वार्डन छात्रावास में रात्री निवास कर रही हैं।
(1) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिखरेडा जानसठ का निरीक्षण अपरान्ह 2:10 बजे किया गया, श्रीमती अनीता सोलंकी, वार्डन राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आहूत बैठक में प्रतिभाग हेतु लखनऊ गई है, अन्य समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय में नामांकित 50 छात्राओं के सापेक्ष 19 छात्राएं उपस्थित मिली, बताया गया कि छात्रावास की अधिकांश बालिकाएं कावड़ मेला 2022 के दौरान अपने अभिभावकों के साथ घर पर गई हुई हैं जिन्हें वापस बुलाने हेतु निरंतर उनके अभिभावकों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, छात्रावास की बालिकाओं से दूध, फल के नियमित वितरण एवं गुणवत्ता की पुष्टि की गई विद्यालय स्टाफ से विद्यालय संबंधी समस्याओं/ सुझावों की जानकारी के दौरान संज्ञान में लाया गया कि विद्यालय में छात्रावास हेतु पर्याप्त स्थान नहीं है, विद्यालय का शैक्षिक स्तर एवं भौतिक वातावरण संतोषजनक है, कक्षा 6 व 7 की बालिकाओं से हिंदी पुस्तिका वाचन तथा ब्लैक बोर्ड पर शब्दों को लिखकर उनका उच्चारण तथा 2 अंकों वाले गुणा के सवालों को हल कराया गया , छात्रावास के कक्षा – कक्षों की दीवारों पर शिक्षण – चित्रण किया गया है, समस्त शिक्षिकाओं द्वारा पठन-पाठन कार्य एवं विद्यालय संबंधी अन्य गतिविधियों में रुचि ली जा रही है शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है सभी पूर्णकालिक शिक्षिकाएं तथा वार्डन छात्रावास में रात्री निवास कर रही हैं।