ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरनगर की पीआरवी 2208 ने घायल को तत्काल अस्पताल में उपचार दिला बचाई जान

मुजफ्फरनगर की पीआरवी 2208 ने घायल को तत्काल अस्पताल में उपचार दिला बचाई जान


PRV 2208 ने बचाई जान,डिवाइडर से टकराकर घायल पड़े बाइक सवार को तमाशबीन बनकर देखती रही भीड़, PRV ने घायल को तत्काल दिलाया इलाज

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में आज दिन निकलते ही पीआरवी 2208 ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए मात्र 3 मिनट में मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार दिलाकर उसकी जान बचा दी दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद के शामली बाईपास काली नदी पुल पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बाइक सवार काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा तथा तमाशबीन भीड उसे देखती रही किसी की भी हिम्मत घायल के उपचार कराने की नहीं हुई। तभी वहां पहुंच एक व्यक्ति के द्वारा मामले की सूचना डायल 112 को दी गई सूचना पर पीआरवी हैंड कांस्टेबल अजीमुद्दीन खान,सब कमाण्डर भूपेंद्र कुमार व चालक राजेन्द्र सिंह सूचना मिलते ही मात्र 3 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घायल को पीआरवी में डालकर मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की सूचना संबंधित थाने को एवं कंट्रोल रूम को देकर एवं घायल को उपचार दिलाकर उसकी जान बचाई

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!