राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मुजफ्फरनगर के पैरामेडिकल कर्मचारियो ने एक दिवसीय धरना दिया
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मुजफ्फरनगर के पैरामेडिकल कर्मचारियो ने एक दिवसीय धरना दिया

विषय: प्रर्दशन |तबादले निरस्त कराने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर धरना
आज दिनांक 25.07.2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर समस्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मुजफ्फरनगर के कर्मचारियो ने एक दिवसीय धरना दिया जिसमे मुख्य रूप से फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्सिस एक्स रे टेक्नीशियन, नेत्र परीक्षण अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, डेन्टल हाईजिनिस्ट एवं समस्त पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। रोडवेज विभाग, सिचाई विभाग, गन्ना विभाग, सैल टैक्स वन विभाग के प्रतिनिधियो ने भाग लिया। धरने को सम्बोधित करते हुए। जिला अध्यक्ष श्री संजीव कुमार लाम्बा ने कहा कि कार्मिक द्वारा जारी स्थानंतरण नीति के विपरित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल एवं अन्य सभी संवर्गों में स्थानान्तरण किये गए है। विभाग द्वारा किये गए तबादलों में स्थानान्तरण नीति को पूर्ण रूप से पालन नही किया गया एवं स्थानान्तरण नीति के प्रस्तर 5 एवं 12 के विपरित जाकर मान्यता प्राप्त संगठनो के अध्यक्ष सचिव दिव्यांग एवं दाम्पितिय नीति गम्भीर बिमार, दो वर्ष से कम में सेवानिवत होने वाले भिन्न पदो पर कार्यरत कर्मचारियो का नियम विरूद्ध स्थानान्तरण किया गया है। धरने की अध्यक्षता करते हुए श्री के०सी०रॉय ने कहा की कोरोना वारिस के प्रति अपनाई गई नीति विरूद्ध कार्यावाही का संज्ञान माननीय मुख्य मंत्री जी स्वंय लेते हुए समस्त स्थानान्तरण निरस्त कराने का आदेश करे जिससे स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था बेपटरी न हो। धरने मे मुख्य रूप से सुनिल कुमार सिचाई विभाग नरेन्द्र कुमार रोडवेज, रोहित, प्रमोद, मो० हारूण, सरिता बालियान सिस्टर मिली कमल शारदा लाल मिश्रा मनोज त्यागी जसवीर कौर कंचन बाला ललित मोहन अनिल कुमार प्रभास चन्द्र वेद प्रकाश यादव, संतोष गुप्ता, आदि सैकडो कर्मचारियो ने धरने में प्रतिभाग किया।