मिशन शक्ति के अंतर्गत आज बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर में महावीर तिराहा पर किया गया भव्य स्वागत
मिशन शक्ति के अंतर्गत आज बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर में महावीर तिराहा पर किया गया भव्य स्वागत

मिशन शक्ति*
बुढ़ाना में
*शिवभक्त कावड़ियों का पुष्प वर्षा* से किया स्वागत*::::::
मिशन शक्ति के अंतर्गत आज बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर में महावीर तिराहा पर
*श्री रवेद्र यादव प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना* द्वारा
*शिव भक्तों /कावड़ियों* का
*पुष्प वर्षा* कर स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी गई !
*पुष्पवर्षा कार्यक्रम* में श्री राकेश कौशल उप प्रबंधक, महिला आरक्षी रवीना, रश्मि सिंह शामिल हुए!
कार्यक्रम का आयोजन
डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति( प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय श्री सतीश गौतम के निर्देशन में किया गया !
*स्वागत एवं शुभकामना कार्यक्रम* में आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना की गाइड /छात्राएं मुस्कान, , वैष्णवी, लाइबा, अदिति, स्वाति, श्वेता व
चंद्रशेखर, राकेश गर्ग, कोतवाली बुढ़ाना स्टाफ एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे!