बाइडन की मध्य पूर्व देशों की यात्रा वहां के चिंताग्रस्त नेताओं को आश्वस्त करने के लिए
बाइडन की मध्य पूर्व देशों की यात्रा वहां के चिंताग्रस्त नेताओं को आश्वस्त करने के लिए

जेद्दा (सऊदी अरब)| सऊदी अरब की धरती पर कदम रखने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति को पता था कि यहां पर समस्या होगी। बाइडन मानावधिकार उल्लंघन के आरोपों से घिरे सऊदी अरब की यात्रा आलोचना की जोखिम उठा कर कर रहे हैं और यह भी तय नहीं है कि बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को काबू में करने के लिए तत्काल उत्पादन बढ़ाने में सहमति बनाने में सफलता मिलेगी।
हालांकि, इन तमाम जोखिमों को उठाते हुए बाइडन ने यह यात्रा शुरू की है ताकि अरब देशों के साथ रिश्तों में आए तनाव को दूर किया जा सके और वहां के नेताओं को आश्वस्त किया जा सके कि अमेरिका उनके देशों की सुरक्षा और क्षेत्र की स्थिरत के लिए प्रतिबद्ध है।
बाइडन की सऊदी अरब यात्रा असहज है, लेकिन बाइडन का मानना है कि यह यात्रा जरूरी है। जेद्दा में शनिवार को एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए और स्पष्ट हो रहा है कि अमेरिका के हित मध्य पूर्व की सफलता से कितने जुड़े हुए हैं।’’
बाइडन अपनी चार-दिवसीय मध्यपूर्व यात्रा के दौरान इजराइल और वेस्ट बैंक भी जांएगे। इस बीच, ईरान के कट्टरपंथियों ने बाइडन की मध्य पूर्व यात्रा का पुरजोर तरीके से विरोध किया है। उन्होंने शनिवार को तेहरान के प्रमुख चौक पर रैली निकाली और अमेरिकी झंडे जलाए।