राष्ट्रीय

पीएम मोदी का तंज- कुछ पार्टियां दे रहीं ‘मुफ्त’ का लालच, युवा इस ‘रेवड़ी संस्कृति’ से खुद को बचाकर रखें

पीएम मोदी का तंज- कुछ पार्टियां दे रहीं 'मुफ्त' का लालच, युवा इस 'रेवड़ी संस्कृति' से खुद को बचाकर रखें


’15 अगस्त तक पूरे महीने, हर घर और हर गांव में आजादी का अमृत महोत्सव मनना चाहिए’ पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के स्तर पर जो काम जरूरी थे, वो भी हमने किया। इसका नतीजा ये निकाला कि आज विदेश से आने वाले खिलौनों की संख्या बहुत बड़ी संख्या में कम हो गई है। साथ ही भारत से अब बड़ी संख्या में खिलौने विदेश में जाने लगे हैं। मैं आप सबको याद दिलाना चाहता हूं कि 15 अगस्त तक पूरे महीने, हिंदुस्तान के हर घर और हर गांव में आजादी का अमृत महोत्सव मनना चाहिए और शानदार तरीके से मनना चाहिए। 01:35 PM, 16-Jul-2022 बुंदेलखंड के हर जिले में भी 75 अमृत सरोवर बनाएंगे: मोदी पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड के हर जिले में भी 75 अमृत सरोवर बनाएं जाएंगे। ये जल सुरक्षा और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ा काम है। भारत में खिलौने बनाना पारंपरिक व्यवसाय रहा है। मैंने खिलौना उद्योगों को नए सिरे से काम करने का आग्रह किया था। लोगों से भी भारतीय खिलौने खरीदने का आग्रह किया था। 01:29 PM, 16-Jul-2022 बुंदेलखंड के लाखों परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया गया: पीएम पीएम मोदी ने कहा कि इस मिशन के तहत बुंदेलखंड के लाखों परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी माताओं-बहनों को हुआ है। हम बुंदलेखंड में नदियों के पानी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के लिए हजारों करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं, इससे बुंदेलखंड के बहुत बड़े हिस्से का जीवन बदलने वाला है। आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर हमने देश में अमृत सरोवरों के निर्माण का संकल्प लिया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!