राष्ट्रीय

पत्नी ने मायके जाकर नहीं पहना ‘मंगलसूत्र’! आहत पति ने दायर की तलाक की अर्जी, कोर्ट ने किया स्वीकार

पत्नी ने मायके जाकर नहीं पहना ‘मंगलसूत्र’! आहत पति ने दायर की तलाक की अर्जी, कोर्ट ने किया स्वीकार


चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा है कि अलग रह रही पत्नी द्वारा ‘थाली’ (मंगलसूत्र) को हटाया जाना पति के लिए मानसिक क्रूरता समझा जायेगा। यह टिप्पणी करते हुए न्यायालय ने पति की तलाक की अर्जी को स्वीकृति दे दी। न्यायमूर्ति वी. एम. वेलुमणि और न्यायमूर्ति एस. सौंथर की एक खंडपीठ ने इरोड के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत सी. शिवकुमार की अपील को स्वीकार करते हुए यह टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: अब डॉक्टर की सलाह के बिना आयुर्वेदिक, सिद्ध और यूनानी दवाएं नहीं कर सकेंगे ऑर्डर, ऑनलाइन बिक्री पर CCPA ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने स्थानीय परिवार न्यायालय के 15 जून, 2016 के आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया था, जिसमें तलाक देने से इनकार कर दिया गया था। जब महिला से पूछताछ की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि अलगाव के समय, उसने अपनी थाली की चेन (महिला द्वारा शादी के प्रतीक के रूप में पहनी जाने वाली पवित्र चेन) को हटा दिया था।

इसे भी पढ़ें: ऐसी हैवानियत देखकर जल्लाद भी डर जाए! शख्स ने 6 बच्चों के सामने पत्नी के शरीर की बोटी-बोटी करके कड़ाहे में उबाला
हालांकि महिला ने स्पष्ट किया कि उसने सिर्फ चेन हटाई थी और थाली रखी थी। महिला के वकील ने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा सात का हवाला देते हुए कहा कि थाली पहनना आवश्यक नहीं है और इसलिए पत्नी द्वारा इसे हटाने से वैवाहिक संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!