Bollywood

गंदी बात से लेकर रसभरी तक, भूलकर भी न देखें यह वेब सीरीज, मूड और टाइम दोनों कर देगी खराब

गंदी बात से लेकर रसभरी तक, भूलकर भी न देखें यह वेब सीरीज, मूड और टाइम दोनों कर देगी खराब


जब भी कुछ खाना होता है तो हम अक्सर रेस्तरां की रेटिंग चेक करते है और फिर सबसे अच्छी रेटिंग वाले कैफे या रेस्तरां में बैठकर खाते है। ऐसा ही लोग फिल्में देखने से पहले करते है, पहले उसका रिव्यू और रेटिंग चेक करते है और उसके बाद ही 3 या 2 घंटे की मूवी देखने के लिए तैयार होते है। बता दें कि रेटिंग और रिव्यू से खाना हो या फिल्म हर चीज पर फर्क पड़ता है। इसी को देखते हुए आज हम आपको IMDb की कुछ सबसे कम रेटेड हिंदी सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। अगर आपको भी अपना समय बर्बाद नहीं होने देना है और अच्छी स्टोरीलाइन वाली फिल्म या ओटीटी देखना चाहते है तो भूलकर भी इन सीरीज को न देखें क्योंकि न ही केवल इन वेब सीरिज और फिल्मों की स्टोरीलाइन बेकार है बल्कि इनकी रेटिंग और रिव्यू भी अच्छे नहीं है। तो आइे डालते है एक नजर

डेंजरस

यह वेब सीरीज करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की है और इसे सबसे कम रेटिंग मिली है। इस सीरीज को IMDB ने केवल 2.6 रेटिंग दी हैं। इसके अलावा फिल्म की स्टोरी लाइन और स्टार्स की एक्टिंग भी काफी बेकार बताई गई है। ऐसे में अगर आप इस वेब सीरिज को देखने का प्लान कर रहे है तो यह आपका कुछ नहीं बल्कि काफी समय बर्बाद कर देगा।

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह बने शाहरुख़-सलमान के पड़ोसी, बांद्रा में खरीदा 119 करोड़ रूपए का Quadruplex अपार्टमेंट
भंवर

भंवर वेब सीरीज में भी करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में नजर आए है। स्टारकास्ट में करण के अलावा प्रिया बनर्जी भी है। यह वेब सीरीज जी5 पर मौजूह है जिसे केवल 2.8 रेटिंग मिली है। बता दें कि इस वेब सीरीज को रिव्यू भी काफी खराब मिले हैं। ऐसे में अगर आप ऐसी वेब सीरीज से खुद को बचाना चाहते है तो इस सीरीज को न ही देखें।

रसभरी

रसभरी अमेजॉन प्राइम पर मौजूद है। इसमें लीड रोल में स्वरा भास्कर है और उनके करियर की यह वेब सीरीज सबसे ज्यादा असफल साबित हुई। इस सीरीज को केवल 2.8 रेटिंग मिली है। फिल्म में भर-भर कर बोल्ड सीन और डबल मीनिंग बातें है जिसके बावजूद यह वेब सीरीज लोगों का दिल नहीं जीत पाई।

ऑप्रेशन कोबरा

ऑप्रेशन कोबरा वेब सीरीज बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी की है। इसमें वह लीड रोल में नजर आए है। इस सीरीज को 3.4 रेटिंग दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana ने शेयर की शर्टलेस तस्वीरें, पूछा- कहाँ हूँ मैं?, Kartik Aaryan ने दिया जबरदस्त जवाब
गंदी बात

एकता कपूर की अल्ट बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी। यह सीरीज काफी सुर्खियों में भी बन रही लेकिन उसके बावजूद IMDB ने सिर्फ 3.5 रेटिंग ही दी। इस वेब सीरीज को देखने से पहले सोच ले क्योंकि यह भी आपका समय बर्बाद करने के अलावा आपका मूड भी खराब कर देगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!