राष्ट्रीय

झारखंड में देवघर एयरपोर्ट और AIIMS का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे पूजा

झारखंड में देवघर एयरपोर्ट और AIIMS का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे पूजा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 करोड़ रुपये के देवघर हवाई अड्डे सहित 16,835 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ या उद्घाटन करने के लिए मंगलवार को झारखंड के देवघर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 1100 करोड़ रुपये की लागत से बने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स, देवघर को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बता दें कि देवघर हवाई अड्डा बैद्यनाथ धाम को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जो एक धार्मिक स्थल है जहां हर साल देश भर से लाखों तीर्थयात्री आते हैं। बैद्यनाथ धाम में वार्षिक श्रावणी मेला अगले सप्ताह से शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान, कहा- पिछले पांच साल में देश ने एक ‘खामोश राष्ट्रपति’ को देखा
गोड्डा लोकसभा सीट, जिसके अंतर्गत देवघर पड़ता है, का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी बाबा धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। राज्य भाजपा की ओर से जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, “पीएम मोदी जिले में 11.5 किलोमीटर का अपना सबसे लंबा रोड शो भी करेंगे और बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।”

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!