SSP मथुरा अभिषेक यादव का मथुरा में अपराध मुक्त अभियान जोरदार तरीके से शुरू— एस.ओ.जी./स्वाट/सर्विलांस व थाना गोवर्धन पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 7 अभियुक्तों को 54 मोबाइल सहित किया गिरफ्तार
SSP मथुरा अभिषेक यादव का मथुरा में अपराध मुक्त अभियान जोरदार तरीके से शुरू--- एस.ओ.जी./स्वाट/सर्विलांस व थाना गोवर्धन पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 7 अभियुक्तों को 54 मोबाइल सहित किया गिरफ्तार

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला के दौरान श्रद्धालुओ/परिक्रमार्थियो के साथ होने वाली चोरी की घटनाओ को दृष्टिगत उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनाओ की रोकथाम एवं घटित घटनाओ के अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ महोदय के पर्यवेक्षण और श्रीमान थाना प्रभारी गोवर्धन एवं प्रभारी सर्विलांस सैल जनपद मथुरा के नेतृत्व में जनपद मथुरा की SOG/स्वाट/सर्विलांस टीम के द्वारा दिनांक 10.07.2022 को जमुनावता बम्बा बाईपास से सात नफर अभियुक्तगण 1. जैकी पुत्र वीरेन्द्र कंजर निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी, 2. राहुल पुत्र कमलेश निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी, 3. जितेन्द्र पुत्र विनोद निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी, 4. गौरव पुत्र खेमराज निवासी मोहल्ला कोठी कैस कस्बा व थाना जसवन्तनगर इटावा, 5. अमित पुत्र दयाशंकर निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी, 6. देवा पुत्र विनोद निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी, 7. गौरव पुत्र रामअवतार निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी को 54 अदद चोरी किये हुए मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामद मोबाईल फोन की कीमत करीब आठ लाख है । अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
1. जैकी पुत्र वीरेन्द्र कंजर निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी
2. राहुल पुत्र कमलेश निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी,
3. जितेन्द्र पुत्र विनोद निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी,
4. गौरव पुत्र खेमराज निवासी मोहल्ला कोठी कैस जसवन्तनगर इटावा,
5. अमित पुत्र दयाशंकर निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी,
6. देवा पुत्र विनोद निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी,
7. गौरव पुत्र रामअवतार निवासी गिहार कालोनी एसबीआई बैंक के सामने कस्बा व थाना करहल जनपद मैनपुरी
*बरामदगी–*
*54 अदद मोबाईल फोन (कीमत करीब आठ लाख रूपये)*