अंतर्राष्ट्रीय

जिनपिंग के चीन का ये क्या हुआ हाल, तरबूज और लहसुन देकर खरीद सकते हैं घर

जिनपिंग के चीन का ये क्या हुआ हाल, तरबूज और लहसुन देकर खरीद सकते हैं घर


पुराने दौर में लोग अपने-अपने तरीके से लेन-देन करते थे। अगर किसी को कोई भी समाना दूसरे आदमी से लेना होता था तो उसके बदले में उसे कोई चीज देनी होती थी। अंग्रेजी में ही इसे बाटर सिस्टम कहा जाता है, यानी वस्तुओं का आदान-प्रदान। लेकिन क्या ये 21वीं सदी में भी संभव है। मसलन, अगर आपको बाइक मोबाइल फोन लेना हो और आपने इसके बदले दुकानदार को गेंहू की 5 बोरी दे दी। आप कहेंगे ऐसा कैसे संभव है। मोबाइल खरीदनी है तो दुकानदार को रुपया तो देना ही होगा। लेकिन चीन में ठीक ठीक ऐसा तो नहीं लेकिन इससे मिलता जुलता जरूर कुछ हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: खुल गई चीन की पोल, उइगर मुस्लिमों को बताया शत्रु वर्ग, लीक हुए दस्तावेज
चीन में प्रोपर्टी बाजार में गहरी मंदी ने रियल एस्टेट कंपनियों को घर खरीदारों को लुभाने के लिए एक विचित्र रणनीति बनाने के लिए मजबूर कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार चीनी रियल एस्टेट डेवलपर्स पेमेंटे के बदले तरबूज ले रहे हैं। अन्य कृषि उत्पादकों को भुगतान के तौर पर भी स्वीकार किया जा रहा है। चीन के कई शहरों में रियल एस्टेट डेवलपर्स ने हाल ही में विभिन्न प्रचार अभियान शुरू किए जिनमें घर खरीदारों को गेहूं और लहसुन के साथ अपने डाउन पेमेंट का हिस्सा भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि किसानों को नए बने घर को खदीदने के लिए आकर्षित किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: तेजस ने दिखाया अपना दम, चीन और साउथ कोरिया को पछाड़कर बना मलेशिया की पहली पसंद
समाचार एजेंसी एफपीआई ने जानकारी दी है कि फ्लोर एरिया के मापदंड के आधार पर चीन में घरों की बिक्री का ग्राफ लगातार 11 महीनों तक घटा है। यदि इस साल मई के आंकड़ों की तुलना बीते साल मई 2021 से करें तो इसमें 31.5 प्रतिशत की कमी आई है। चीन में हाउसिंह मार्केट बीते कुछ वर्ष में लगातार गिर रहा है। अर्थव्यवस्था में मंदी, आर्थिक संकट और परियोजना पर निर्माण शुरू होने से पहले सिक्योरिटी जमा कराने जैसे फैसले इसके पीछे मुख्य कारण है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!