मुजफ्फरनगर
जिला कारागार का शामली जिला जज व डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था देखते हुए जेल अधीक्षक की जमकर की प्रशंसा
जिला कारागार का शामली जिला जज व डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था देखते हुए जेल अधीक्षक की जमकर की प्रशंसा

मुज़फ्फरनगर में आज जिला कारागार में शामली डिस्ट्रिक्ट जज गिरीश कुमार वैश्य, डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक कुमार, मुज़फ्फरनगर ज़िला विधिक प्राधिकरण सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल ने किया महिला व पुरुष ज़िला कारागार का निरीक्षण। इस दौरान जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा अधिकारियों की अगुवाई करते नजर आए और जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने सभी को जेल का निरीक्षण कराया। वही पीएलवी से जुड़े रजनी पंवार, शिवा, अजय कौशिश आदि भी मौजूद रहे। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की माननीय जिला न्यायाधीश गिरीश कुमार वैश्य व डीएम शामली जसजीत कोर व एसपी अभिषेक कुमार शामली ने 1 साल के अंदर जिला कारागार की कायापलट करने पर जमकर तारीफ की