
थाना छपार, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 30.06.2022 को थाना छपार पुलिस द्वारा कस्वा छपार, अभियुक्त मौसम के मकान में जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम –*
*1-* मौसम पुत्र मंजूर निवासी कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*2-* हासिम पुत्र खालिक निवासी कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*3-* वकील पुत्र मुंडा निवासी कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*4-* मन्नान पुत्र वहाब निवासी कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*5-* तासीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*6-* फुरकान पुत्र अली मोहम्मद निवासी कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*7-* सत्तार पुत्र कय्यूम निवासी कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी –*
*1.* 5,400 रुपये नकद
*2.* 52 ताश के पत्ते
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*