मध्यप्रदेश

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह फैलाने के आरोप में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह फैलाने के आरोप में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह फैलाने के आरोप में मंदिर का पुजारी गिरफ्तार
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर बम की गलत सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में 39 वर्षीय एक पुजारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शुभा श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी लक्ष्मण दास को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को ऐसा करने की आदत है और वह उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की हरकतें कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’ का रूप ले चुका है: राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवा नंबर 100 पर सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक फोन आया जिसमें रेलवे स्टेशन पर बम रखा होने का दावा किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खैरागढ़ के मूल निवासी दास का पता लगाया।

इसे भी पढ़ें: हमारे पास 50 विधायकों का समर्थन, सदन में किसी भी परीक्षा में सफल रहेंगे : एकनाथ शिंदे
आरोपी भिंड जिले के एक मंदिर में पुजारी है। उन्होंने कहा कि गलत सूचना देने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया और मंगलवार को फोन चालू होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। श्रीवास्तव ने कहा कि फोन पर बम की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन की व्यापक तलाशी ली। तलाशी के बाद यह सूचना गलत निकली।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!