उत्तर प्रदेशराज्य
आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने आये तीन निशानेबाज कोरोना संक्रमित
आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने आये तीन निशानेबाज कोरोना संक्रमित

नयी दिल्ली। यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भाग ले रहे तीन निशानेबाज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। तीनों निशानेबाज टीम होटल में पृथकवास पर हैं। उनके साथ कमरा साझा कर रहे निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद पृथकवास पर रखा गया है। उनकी जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।एक सूत्र ने कहा कि इन तीन निशानेबाजों में से दो भारतीय हैं।टूर्नामेंट के लिये टीमों के आने के बाद से अब तक चार निशानेबाज संक्रमित पाये गए हैं। इससे पहले गुरूवार को एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संक्रमित पाया गया था जिसे अस्पताल भेज दिया गया है।