
थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
*01 जेसीबी मशीन, 03 ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद*
अवगत कराना है कि दिनांक 24.06.2022 को राजस्व टीम व थाना बुढाना पुलिस द्वारा बुढाना खादर से 04 अभियुक्तों को अवैध रूप से खनन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम –*
*1.* अहसान पुत्र तासीन निवासी जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* इन्साद पुत्र अमीर हसन निवासी जोगियाखेड़ा थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* आसिफ पुत्र शराफत निवासी विज्ञाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* मेहताब पुत्र इसरार निवासी जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी –*
*1.* 01 जेसीबी मशीन नं0- UP 19 T 2035
*2.* 03 महेन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्राली।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*