मुजफ्फरनगर
थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर…लोकार्पण- बैडमिन्टन पार्क
थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर...लोकार्पण- बैडमिन्टन पार्क

अवगत कराना है कि *SSP मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक यादव महोदय* द्वारा थाना सिखेडा परिसर का सौन्दर्यकरण तथा नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण के पश्चात SSP महोदय द्वारा पदाधिकारियों के साथ बैडमिंटन भी खेला गया। शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है। पुलिसकर्मियों पर कानून व्यवस्था सुचारू व व्यवस्थित रखने के लिए कार्य का अत्यधिक दबाव रहता है। पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से थाना सिखेडा परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*