राष्ट्रीय

राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त होने के बाद सोनिया गांधी के पड़ोसी बन सकते हैं रामनाथ कोविंद, बेटी ने बंगले का किया था निरीक्षण

राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त होने के बाद सोनिया गांधी के पड़ोसी बन सकते हैं रामनाथ कोविंद, बेटी ने बंगले का किया था निरीक्षण


नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, 2020 में निधन से पहले तीन दशक से अधिक समय तक जिस बंगले में रहे थे, वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनका नया आवास हो सकता है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि 12 जनपथ स्थित बंगले को कोविंद के लिए तैयार किया जा रहा है और उनकी बेटी ने हाल में इस घर का निरीक्षण किया था। शुरू में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को यह बंगला आवंटित किया गया था जो लुटियन्स दिल्ली के सबसे बड़े बंगलों में से एक है। बाद में वैष्णव को पृथ्वीराज रोड स्थित आवास आवंटित किया गया।

आपको बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी 10 जनपथ में रहती हैं और उसके बिल्कुल बगल वाला बंगला 12 जनपथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आवंटित हो सकता है। ऐसे में राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त होने के बाद रामनाथ कोविंद, सोनिया गांधी के पड़ोसी बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक निकाला मार्च, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि 12 जनपथ बंगला अभी तक आधिकारिक रूप से किसी को आवंटित नहीं किया गया है, उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नये आशियाने के तौर पर तैयार किया जा रहा है जो इस पद पर अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद इसमें रहने आएंगे। कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश में अटल सुरंग का दौरा किया
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने एक नोटिस मिलने के बाद अप्रैल में इसे खाली कर दिया था। इसमें उनके पिता तीन दशक से अधिक समय तक रहे। इस बंगले का इस्तेमाल उनकी लोक जनशक्ति पार्टी की सांगठनिक बैठकों और अन्य संबंधित आयोजनों के लिए किया जाता था। रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच बंट गयी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!