राजनीति

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा संसदीय दल के बड़ी बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं मौजूद

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा संसदीय दल के बड़ी बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं मौजूद


राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती दिखाई दे रही है। आज विपक्ष की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। दूसरी ओर सत्तारूढ़ भाजपा भी आज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी बैठक कर रही है। यह बैठक भाजपा के पार्टी मुख्यालय में हो रही है। यह भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक है जो कि पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था है। पार्टी की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई अन्य सदस्य मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि इससे बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: चंद्रशेखर सरकार में वित्त मंत्री, अटल सरकार में विदेश मंत्री, IAS की नौकरी छोड़ ज्वॉइन की राजनीति, आखिर यशवंत सिन्हा पर ही विपक्ष ने क्यों लगाया दांव?

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे तो पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक करके राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर फैसला करेगी। पहले पार्टी की बैठक हो रही है। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता सहयोगी दलों के साथ में संवाद करेंगे। विपक्ष की ओर से जैसे ही जसवंत सिन्हा के नाम की घोषणा हुई। उसके बाद यह तय हो गया कि राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। 29 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

इसे भी पढ़ें: वेंकैया नायडू हो सकते हैं NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, अमित शाह, राजनाथ और नड्डा से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

भाजपा संसदीय बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक से पहले आज पूर्वाह्न अमित शाह और राजनाथ सिंह ने नड्डा के साथ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्ताधारी राजग उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बना सकता है। नायडू सोमवार को दिल्ली से तीन दिवसीय यात्रा पर हैदराबाद पहुंचे थे। उन्होंने मंगलवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा सिकंदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और योगाभ्यास भी किया। इसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा में कटौती की और वह मंगलवार को दिल्ली लौट आए। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर भाजपा नीत राजग मजबूत स्थिति में है और उसे यदि बीजद या आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस जैसे दलों का समर्थन मिल जाता है तो उसकी जीत निश्चित हो जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!