उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से की मुलाकात, जानिए किस मुद्दे पर हुआ चर्चा

मुख्यमंत्री रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से की मुलाकात, जानिए किस मुद्दे पर हुआ चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री रावत का अपने आवास पर स्वागत करते हुए बलूनी ने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में वह निरंतर उनके साथ हैं।यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बलूनी ने कहा, ”हम उत्तराखंड को विकसित, संपन्न और समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृत संकल्प हैं। मुख्यमंत्री रावत के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और वरिष्ठ नेता बलराज पासी भी मौजूद थे।” इससे पहले, दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत का उत्तराखंड सदन में भव्य स्वागत हुआ जहां बड़ी संख्या में उत्तराखंड मूल के लोग मौजूद थे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री के अपार लगाव की बदौलत ही प्रदेश में चारधाम ऑल वैदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण समेत तमाम परियोजनाएं संचालित हो रही हैं और उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!