उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में जीएसटी की टीम की बडी छापेमारी
मुजफ्फरनगर में जीएसटी की टीम की बडी छापेमारी

मुजफ्फरनगर
*जड़ौदा क्षेत्र में स्थित इंगट फैक्ट्री में सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की संयुक्त टीमों की छापेमारी*
*आज दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुई छापेमारी पूरी रात चलने का अनुमान*
*सहारनपुर से ग्रेड वन अधिकारी जोनल कमिश्नर सतपाल सिंह के नेतृत्व में सभी सचल दल, जॉइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर छापेमारी में मौजूद*
*आयरन और इंगट बनाने वाली MSA स्टील में करोड़ों के हेरफेर की सूचना पर चल रही छापेमारी*
*ग्रेड 2 SIB रामबाबू गोड़, ज्वाइंट कमिश्नर शरद शुक्ला, ज्वॉइंट कमिश्नर राकेश यादव, एडिशनल कमिश्नर रामप्रकाश पांडे, डिप्टी कमिश्नर बिजेंद्र सिंह, DC L S शरण, DC प्रवेश तोमर, अफसर हुसैन, विकास गुप्ता, महेश पाठक आदि छापेमारी में मौजूद!!*