खेल

भारतीय टीम पर साउथ अफ्रीका से 7 साल बाद घर में सीरीज हारने का मंडरा रहा खतरा, क्या पंत की रणनीति बचा पाएगी सीरीज

भारतीय टीम पर साउथ अफ्रीका से 7 साल बाद घर में सीरीज हारने का मंडरा रहा खतरा, क्या पंत की रणनीति बचा पाएगी सीरीज


नयी दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है। जिसके शुरुआती दोनों मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मार ली है। इसी के साथ ही भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। तीसरी टी20 मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है, जहां पर भारतीय टीम की मनोदशा करो या मरो के मुकाबले जैसी होने वाली है। क्योंकि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2015 से कोई भी एकदिवसीय और टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।

इसे भी पढ़ें: INDvSA: हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर फिनिशर दिनेश कार्तिक को नहीं दी स्ट्राइक, सोशल मीडिया पर भड़के क्रिकेटप्रेमी
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार साल 2015 में भारतीय टीम को उसी की जमीं पर एकदिवसीय और टी20 सीरीज हराई थी। उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे और मौजूदा सीरीज में केएल राहुल के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई है। जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने नयी दिल्ली और कटक में खेले गए टी20 मुकबलों को गंवा दिया है।

क्या पंत बचा पाएंगे टीम की इज्जत ?

पहले और दूसरे टी20 मुकाबलों में ऋषभ पंत की रणनीति विफल रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विशाखापट्टनम में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत झोंक देगी और प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतने का हरसंभव प्रयास करेगी। तीनों फॉर्मेट को मिला दिया जाए तो भारतीय टीम ने कटक के मुकाबले को 4 विकेट से गंवाने के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं बार मुकाबला गंवाया है। जिसके 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 2 टी20 मुकाबले शामिल हैं।

गेंदबाजों को मिलेगी मदद

विशाखापट्टनम की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में मुकाबला जीतने के लिए भारतीय टीम को सर्वप्रथम टॉस जीतने की जरूरत होगी। इस मैदान पर स्पिनर्स को अच्छी मदद मिल सकती है। इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना टीम के लिए किफायती साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम में हुई इस शख्स की एंट्री
गायकवाड़ का रहा निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय टीम इस बार ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान के स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को प्लेइन इलेवन में शामिल कर सकती है। क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ का दोनों टी20 मुकाबलों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। जबकि आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी से किसी को भी प्रभावित नहीं किया है। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बड़े आराम से उनकी गेंदों का सामना किया और लंबे-लंबे शॉट लगाए हैं। ऐसे में जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पर वेंकटेश अय्यर को खिलाया जा सकता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!