उत्तर प्रदेशराज्य

Kalpana Chawla Birth Anniversary: आज भी भारत की बेटी को याद करती है दुनिया, जानें- कुछ अनकही बातें

Kalpana Chawla Birth Anniversary: आज भी भारत की बेटी को याद करती है दुनिया, जानें- कुछ अनकही बातें

कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था. कल्पना घर में सबसे छोटी थीं लेकिन उनके काम इतने बड़े हैं कि आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग उन्हें याद करते हैं.नई दिल्ली: 17 मार्च 1962 को भारत की महान बेटी कल्पना चावला का जन्म हुआ था. कल्पना ने पूरी दुनिया में भारत का मान बढाया है. कल्पना ही जन्म तिथि को लेकर भी रोचक किस्सा है. वैसे तो कल्पना का जन्म 17 मार्च 1962 को हुआ था लेकिन कागजों में उनकी डेट ऑफ बर्थ 1 जुलाई 1961 दर्ज करवाई गई थी. इसके पीछे कारण ये था कि स्कूल में उनका दाखिला बिना किसी परेशानी के हो जाए. कल्पना का जन्म हरियाणा के करनाल में हुआ था. उनके पिता का नाम बनारसी लाल चावला और मां का नाम संजयोती है. कल्पना घर में सबसे छोटी थीं लेकिन उनके काम इतने बड़े हैं कि आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग उन्हें याद करते हैं.बचपन में पूछती थीं सवाल
कल्पना की प्रारंभिक शिक्षा करनाल के टैगोर बाल निकेतन में हुई. जब वो थोड़ी बड़ी हुईं तो उन्होंने पिता से कहा कि वो इंजीनियर बनना चाहती हैं. कल्पना अक्सर अपने पिता से पूछा करती थीं कि अंतरिक्ष यान क्या होता है. ये आकाश में कैसे उड़ते हैं. क्या मैं भी उड़ सकती हूं. छोटी कल्पना की उड़ान बड़ी थी. लेकिन कई बात तो उनके सवालों को घर के लोग हंसी की बात मानकर टाल देते थे.कल्पना के कदम आगे बढ़ते गए और 1982 में वो अमेरिका गईं. यहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री ली. कल्पना पहली भारतीय महिला थीं जो नासा में अंतरिक्ष यात्री के तौर शामिल हुईं. 1 फरवरी 2003 को अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद जब कल्पना चावला 6 अन्य साथियों के साथ धरती पर लौट रही थीं तो उनका यान क्षतिग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में कल्पना समेत सभी यात्रियों की मौत हो गई थी. इस हादसे पर फ्लोरिडा के अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन का झंडा आधा झुका दिया गया था. देश की बेटी आज भी हम सभी के दिलों में जिंदा है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!