चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए KL Rahul, ऋषभ पंत करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए KL Rahul, ऋषभ पंत करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

Jun 08, 2022
चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए KL Rahul, ऋषभ पंत करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में 9 जून को खेला जाएगा। इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। खबर के मुताबिक के टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे। यह ऐसा पहला मौका होगा जब ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी। आपको बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, पहले मैच के ठीक पहले केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।
बीसीसीआई ने बताया कि केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो गए। विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को श्रृंखला के लिए उप-कप्तान नामित किया गया। टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा? अब तक टीम इंडिया के सामने यह समस्या थी कि केएल राहुल के साथ किसको ओपनिंग के लिए उतारा जाए। लेकिन अब केएल राहुल खुद अनुपस्थित हो गए हैं। केएल राहुल शानदार फॉर्म में भी थे। तो ऐसे में दो नए बल्लेबाजों को टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। सूत्रों का दावा है कि ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। ईशान किशन इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। जबकि ऋतुराज गायकवाड ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है। लेकिन कुछ खास असर नहीं दिखा पाए थे
वहीं, इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये अदद टीम तैयार करने के लिये भारत गुरुवार से मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ यहां शुरू हो रही पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में नये और पुराने कई खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेगा। भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिये टीम तैयार करना होगा। इसके लिये दक्षिण अफ्रीका से बेहतर प्रतिद्वंद्वी नहीं हो सकता है जिसने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है