शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी पर्व पर कीर्तन कर अरदास की*
शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी पर्व पर कीर्तन कर अरदास की*

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री गुरु सिंह सभा के मीडिया प्रभारी सरदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि 3 जून शुक्रवार को शहीदों के सरताज ,शांति के पुंज सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव महाराज के शहीदी पर्व पर बड़ी श्रद्धा के साथ श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा निकट रोडवेज पर अरदास की गई
जिसमें सर्वप्रथम 1 जून से रखें श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुई जिसके उपरांत सरदार वीरेंद्र सिंह पंछी द्वारा रसमई कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया गया व ज्ञानी जोगा सिंह व ज्ञानी हरजीत सिंह ने गुरु जी के जीवन व शहादत के बारे में संगतों को बताया इसके पश्चात विशेष तौर पर पधारे भाई जसविंदर सिंह धरोवाल हजूरी रागी श्री दरबार साहिब डेरा बाबा नानक ने बहुत ही रसीले कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया व गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु अर्जन देव जी ने सभी धर्मों को बराबर सम्मान किया
श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर द्वारा नगर के कई स्थानों पर ठंडी मीठी छबीले की व्यवस्था की गई