बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा ग्राम प्रधान से अभद्रता करने पर दर्जनों आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने थाने पहुंचकर की कार्यवाही की मांग
बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा ग्राम प्रधान से अभद्रता करने पर दर्जनों आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने थाने पहुंचकर की कार्यवाही की मांग

*बैंक के सुरक्षा गार्ड ने की ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता*
*दर्जनों आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने थाने पहुंचकर की कार्यवाही की मांग*
मुज़फ्फरनगर -भोपा थानाक्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी कस्बे में स्थित एक बैंक में कृषि कार्ड जमा कराने गए ग्राम प्रधान के साथ गेट खोलने के विवाद में सुरक्षा गार्ड ने गाली गलौज और अभद्रता करके धक्का-मुक्की कर दी। ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्राम प्रधान आक्रोशित हो उठे और थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
भोपा थानाक्षेत्र के गांव मजलिसपुर तोफिर के ग्राम प्रधान योगेश कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर को वह थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में स्थित एक बैंक शाखा में अपना कृषि कार्ड जमा कराने के लिए गए थे, शाखा में पहुंचे तो बैंक के सुरक्षा गार्ड ने बैंक का गेट बंद कर रखा था, जब बैंक के सुरक्षा गार्ड से गेट खोलने के लिए कहा तो सुरक्षा गार्ड ने अपने एक अन्य साथी के साथ उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी तथा मारपीट करने पर उतारू हो गया। बैंक गार्ड द्वारा ग्राम प्रधान के साथ अभद्र व्यवहार करने से ग्राम प्रधान के मान सम्मान को ठेस पहुंची और उसने मामले की सूचना अपने संगठन के ग्राम प्रधानों को दी। जिस पर दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान थाने जा पहुंचे। पीड़ित ग्राम प्रधान ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। ग्राम प्रधानों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
मौके पर पीड़ित ग्राम प्रधान योगेश के साथ ग्राम अथाई प्रधान रविंद्र सिंह, भोपा प्रधान तरुण, शुक्रताल प्रधान राजपाल, भुआपुर प्रधान राणा प्रताप, बिहारगढ़ प्रधान संजय कुमार, सिकंदरपुर प्रधान मेनपाल, बेहडा सादात प्रधान दिनेश राठी, ककराला प्रधान आबिद, रुड़कली प्रधान मेहताब आदि मौजूद रहे।।