विधिवत पूजन कर कारागार एवम होमगार्ड्स मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विभाग का आधिकारिक रूप से कार्यभार किया ग्रहण
विधिवत पूजन कर कारागार एवम होमगार्ड्स मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विभाग का आधिकारिक रूप से कार्यभार किया ग्रहण

लखनऊ चैत्र नवरात्रि के तृतीय दिवस के शुभ दिन बापू भवन लखनऊ स्थित कार्यालय पर विधिवत पूजन कर कारागार एवम होमगार्ड्स मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विभाग का आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुज़फ्फरनगर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता प्रजापाति संजीव संगम व आकाशदीप संगम ने धर्मवीर प्रजापाति के लखनऊ आवास पर पहोच कर फूलों का गुलदस्ता देकर वह मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी पद भार ग्रहण करने के पश्चात कारागार एवम होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने सर्वप्रथम होमगार्ड जनपद प्रशिक्षण( डीटीसी) केंद्र का औचक निरीक्षण किया । प्रशिक्षु होमगार्ड के रहने और खाने की व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों से ब्योरा मांगा धर्मवीर प्रजापाति मंत्री ने टॉयलेट एवम बाथरूम तक का खुद निरीक्षण किया। प्रदेश के सभी कार्यालय में प्लास्टिक की बोतल को बैन करने का फरमान जारी किया । यद्यपि कुछ अनियमितताएं डीटीसी के बारे में संज्ञान में लाई गई परन्तु समस्या को बारीकी से समझने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी साथ ही कारागार मंत्री ने अच्छे कार्यों को बढ़ावा देने एवम गलत क्रियाकलाप पर प्रभावी नियंत्रण की बात कही
प्रशिक्षण के दौरान लकड़ी के चूल्हों पर खाना बनाने के विषय पर उन्होंने कहा की एलपीजी सिलेंडर का प्रयोग किया जान आवश्यक है प्रदेश भर में रिक्तियों के संबंध में उन्होंने कहा की तत्काल उनको रक्तियो की सूची दी जाए जिससे नए भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सके !