डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर,- *अभियोजन वादो की समीक्षा बैठक
डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर,- *अभियोजन वादो की समीक्षा बैठक

आज दिनांक 30-03-2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, आबकारी अपराधों के नियन्त्रण हेतु मारे गये छापों का विवरण, कृषि प्रकोष्ठ द्वारा न्यायालय भेजे गये मामले, खाद्य अप मिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, श्रम विभाग से सम्बन्धित विवरण पत्र, प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, अवैध खनन/परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध कृत्र कार्यवाही का विवरण, विधिक माप विज्ञान (बाट तथा माप) विभाग से सम्बन्धित विवरण आदि पर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुना जाए एवं पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए। महिलाओं एवं बालकों से संबंधित केस में मजबूती से पैरवी होनी चाहिए एवं इस प्रकार के कोई भी केस लंबित नहीं होने चाहिए।
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने बताया कि अग्रिम 100 दिनों की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है जिसके अनुसार कार्य किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादूर सिंह‚ पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशांत प्रसाद, जॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी जानसठ श्री जयेंद्र कुमार , उपस्थित रहे।