ब्रेकिंग न्यूज़
“10 घन्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण”
"10 घन्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण"

थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर
100% बरामदगी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र मन्सूरपुर में जडौदा चौराहा के पास अज्ञात चोरों द्वारा 01 व्यक्ति की लाइसेंसी पिस्टल मय कारतूस एवं आई डी चोरी की घटना अंजाम दिया गया था।
आज दिनांक 26.03.2022 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को DAV स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः-
1. मनोज उर्फू भूरू पुत्र रामभूल निवासी मुल्हैडा थाना सरधना, मेरठ।
2. विक्की पुत्र रामप्रसाद निवासी 111/95 बाल शिशु गृह बेनाजावर भट्टा मेती झील थाना स्वरूपनगर, कानपुर नगर।
बरामदगीः-
1. 01 पिस्टल (0.22 बोर)
2. 100 कारतूस (0.22 बोर)
3. पिस्टल लाइसेन्स व यू0आई0डी0
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस