ब्रेकिंग न्यूज़
चेयरमैन पुरकाजी जहीर फ़ारूक़ी ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को उनकी पसंद की वर्दी देकर पसन्द की दावत भी दी
चेयरमैन पुरकाजी जहीर फ़ारूक़ी ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को उनकी पसंद की वर्दी देकर पसन्द की दावत भी दी

मुज़फ्फरनगर- पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी हमेशा अपने सफाई कर्मचारियों का मान सम्मान करते रहते हैं! जैसी वर्दी कर्मचारी कहते हैं हमेशा वैसी वर्दी उन्हें दी जाती है! आज कर्मचारियों की मर्जी अनुसार उन्हें ट्रेक सूट बांटे गए! सभी कर्मचारियों को चेयरमैन ने आज अपने घेर में अच्छा काम लगातार करने पर दावत भी दी! इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने खाना खाया और कार्यालय में वर्दी दी गयी और हमेशा की तरह इतना सम्मान दिए जाने पर सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी और अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार की जमकर तारीफें की!!