मुजफ्फरनगर

मानवीय संवेदनाओं की मिसाल बने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर,स्वयं सड़क पर उतरकर रात्रि में सड़क किनारे सो रहे गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोगों को बांटे कंबल

मानवीय संवेदनाओं की मिसाल बने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर,स्वयं सड़क पर उतरकर रात्रि में सड़क किनारे सो रहे गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोगों को बांटे कंबल

भीषण शीतलहर और गिरते तापमान के बीच जनपद मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा द्वारा मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक अनुकरणीय पहल की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 15/16.01.2026 की रात्रि को स्वयं सड़क पर उतरकर शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों (रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, शिव चौक आदि) पर पहुंचकर सड़क किनारे सो रहे गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए तथा उनसे आत्मीय संवाद भी किया, उनका हालचाल जाना और ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “पुलिस का दायित्व केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहकर उनकी सहायता करना भी है। ”

महोदय द्वारा की गयी इस मानवीय पहल से जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और राहत दिखाई दी उनके द्वारा भावुक होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार व्यक्त किया गया ।

 

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!