पीएम मोदी के आगामी 2 जनवरी आगमन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर
पीएम मोदी के आगामी 2 जनवरी आगमन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर

मुजफ्फरनगर,दो जनवरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुजफ्फरनगर के खतौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर खेड़ी राघडान के समीप हेलीपैड पर शुक्रवार को वायु सेना के एक हेलीकाप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया।मोदी के हेलीकाप्टर स्थल को निगरानी में ले लिया गया है। यहां सुरक्षा में तैनात होने वाली फोर्स से ब्रीफिंग की गई। अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों पर मंथन किया। डाग स्क्वाड, बम निरोध दस्ता, एंटी माइंड डिटेक्शन यूनिट ने हेलीपैड का चप्पा-चप्पा खंगाला। गंग नहर पटरी और हेलीपैड स्थल के आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। मेरठ में भी प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।
प्रधानमंत्री की सभा को लेकर एसपीजी ने डाला डेरा
मेरठ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो जनवरी को सरधना के सलावा में खेल विवि का शिलान्यास करने के लिए आ रहे है। इसके मद्देनजर सुरक्षा को लेकर एसपीजी टीम ने जनपद में डेरा डाल लिया है। मंच का निरीक्षण करने के साथ से पहले एसपीजी ने हैलीपेड कहां बनाया जा रहा है इस पर चर्चा की। उसके बाद डी गैलरी का पूरा निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को एसपीजी की टीम सभा स्थल पर निरीक्षण करेगी। उसके साथ ही कप्तान, आइजी और एडीजी के साथ मीटिंग की जाएगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने दो दिन से मेरठ में डेरा डाला हुआ है। सुरक्षा के सभी इंतजाम देखे जा रहे है। इंटेलीजेंस भी पूरी तरह से अलर्ट है। पूरे जोन के पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
किया जाएगा निरीक्षण
अधिकारी एसपीजी के साथ सभा स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। एसपीजी के आदेश पर सभा स्थल की स्टेज बनाई जाएगी। उसके बाद सुरक्षा घेरे में कौन कौन रखा जाएगा। उसकी लिस्ट भी तैयार की जाएगी। प्रधानमंत्री की सभा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एक दिन पहले रात्रि विश्राम करेंगी, जिसको लेकर सुरक्षा और सख्त की जा रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सभा स्थल पर मेरठ जोन से पुलिसकर्मी और पीएसी तथा आरएएफ के जवान मांगे गए है। एसपी यातायात को नोडल अफसर बनाया है, जो ड्यूटी चार्ज तैयार करेंगे।