*जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई संपन्न*
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई संपन्न*

मुजफ्फरनगर 6 अगस्त जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई संपन्न।
जिलाधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अभियन्ता जल निगम ग्रामीण,अधिशासी अभियन्ता, विद्युत-नगरीय, पीड़ी डीआरडीए,तहसीलदार-जानसठ व बुढ़ाना,अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि०प्रान्तीय खण्ड, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, जिला कमांडेंट होमगार्ड, उपनिदेशक मंडी,खंड विकास अधिकारी मोरना,
उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता सिंचाई, तहसीलदार, खतौली,तहसीलदार-बुढाना,तहसीलदार-सदर,उपजिलाधिकारीखतौली,उपजिलाधिकारी-सदर, जिला कृषि अधिकारी,आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समय अंतर्गत किया जाए । उन्होंने निर्देश दिए कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में ना हो पाए उससे पूर्व उसका निस्तारण सही ढंग से किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, यदि किसी विभाग द्वारा शिकायतों के निस्तारण मे लापरवाही बरती जाती है, तो उस विभाग के अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कि जाएगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए यदि किसी विभाग द्वारा ईस पोर्टल की शिकायतों में लापरवाही बरती जाती है,संबंधित के विरुध आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार,अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे ।