मुजफ्फरनगर

*विकासखण्ड खतौली के ग्राम सठेडी में आयोजित हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान- उप कृषि निदेशक* ।

*विकासखण्ड खतौली के ग्राम सठेडी में आयोजित हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान- उप कृषि निदेशक* ।

मुजफ्फरनगर 4 जून 2025 जनपद के विकासखण्ड खतौली के ग्राम सठेडी में विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025″ के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे श्री संतोष कुमार, उप कृषि निदेशक, आई०आई०एफ०एस०आर० के निदेशक, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, पशुपालन एंव अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ 250-300 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा० सुनिल निदेशक, आई०आई०एफ०एस०आर० द्वारा कृषकों को खरीफ में उगायी जाने वाली फसलों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। डा० हुकुम सिंह, पशुपालन विभाग द्वारा बरसात में पशुओं में लगने वाली बिमारियों के लक्षण व उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। डा० प्रमोद कु‌मार तौमर, वैज्ञानिक द्वारा बासमति चावल की खेती के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई। श्री संतोष कुमार, उप कृषि निदेशक, मुजफ्फरनगर द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही विकासखण्ड खतौली की 08 ग्राम पंचायतों पर भी गोष्ठी का आयोजन किया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!