मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि, टिकैत बोले- इसे नहीं बनने देना मुजफ्फरनगर
मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि, टिकैत बोले- इसे नहीं बनने देना मुजफ्फरनगर

किसान नेता राकेश टिकैत ने लोगों को आगाह किया कि वे मथुरा तीर्थ क्षेत्र में शांति भंग करने की इच्छा रखने वाली कुछ ताकतों को कामयाब न होने दें। उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए हुए कहा कि इन्हें वोट तो नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वे तीर्थ शहर को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे शहर को जहां लोग शांति से प्रार्थना कर रहे हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं।
मथुरा को मुजफ्फरनगर न बनने देना
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि मथुरा को मुजफ्फरनगर न बनने देना। ये लोग मुजफ्फरनगर की तरह मथुरा का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने ऐसे तत्वों से लोगों को आगाह किया। इसके साथ ही कहा कि कुछ लोग मथुरा में मुजफ्फरनगर जैसा दंगा कराना चाहते हैं। दंगा होगा रोजगार खत्म होगी, दुकानदारी बंद होगी। इसलिए इनसे बचके रहना।
जब जरूरत पड़ेगी फिर कर लेंगे आंदोलन
आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। आंदोलन स्थगित हुआ है। जब जरूरत पड़ेगी फिर कर लेंगे। अभी तो भारत सरकार ने कुछ चीजें कहा है, एमएसपी में कमेटी बनाने की बात उन्होंने कही है। उस कमेटी में किसान भी रहेंगे।